DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना

DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
शेयर करें !

DM Dehradun IAS Savin Bansal शुक्रवार को देहरादून डीएम सविन बंसल ने ऋषिकेश के सरकारी असप्ताल में औचक निरीक्षण किया। डीएम सविन बंसल खुद अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे और लाइन में लगकर पर्चा बनवाया। इसके बाद अंदर पहुंचे तो वहां सीनियर डॉक्टर अनुपस्थित मिले। यही नहीं असप्ताल की जिम्मेदारी संभालने वाले सीएमएस खुद नदारद थे। इसके बाद डीएम का पारा चढ गया और उन्होंने तमाम दस्तावेज सीज करते हुए डॉक्टरों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

आपरेशन बंद, वार्ड खाली
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने पाया कि आपरेशन थिएटर में पिछले तीन दिन से कोई आपरेशन तय नहीं थे आपरेशन थिएटर खाली थी पूछने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल पाया। यही नहीं वार्डों में भी हालात बेहद खराब थे। अस्पताल में व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने बजट आदि संबंधित सभी दस्तावेज सीज कर दिए। खास बात ये रही कि आधा घंटे मरीज बनकर अस्पताल का निरीक्षण करते रहे डीएम सविन बंसल लेकिन किसी ने उन्हें पहचाना तक नहीं। DM Dehradun IAS Savin Bansal

DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना

सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं थी
वहीं सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं थी और जिस पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के लिए कहा है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि लापरवाही पर एक्शन लेने के साथ—साथ ऋषिकेश की जनता को आश्वास्त करना चाहते हैं कि अस्पताल की व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएंगी।