Graphic Era Deemed University ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की महिला अधिकारी की अश्लील मार्फ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में देहरादून पुलिस ने हरिद्वार की फार्मा कंपनी में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो एप के माध्यम से बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।
पुलिस ने क्या बताया
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी क्लेमेंटटाउन देहरादून के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस रावत ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक महिला अधिकारी की अश्लील वीडियो बना ली गई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। यही नहीं महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा था। जबकि ये वीडियो मार्फ प्रतीत हो रही थी। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आई और सोशल मीडिया पर ट्रेस करते हुए हरिद्वार की फार्मा कंपनी में काम करने वाले युवक अर्णव कुमार तक पहुंच गई।
Graphic Era Deemed University
अर्णव ने क्या बताया
आरोपी अर्णव कुमार पुत्र मनेाज कुमार मूलरूप से बिहार पटना का रहने वाला है और वर्तमान में हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहता है। 26 साल के अर्णव ने महिला अधिकारी की अश्लील वीडियो एक एप के जरिए बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर ली। अर्णव सिडकुल की एक बड़ी फार्मा कंपनी में काम करता है। आरोपी की मोबाइल की जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितनी महिलाओं को इस तरह वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है।
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार
Average Rating