ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ो की डकैती
ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई करोड़ों रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश का एनकाउंटर कर दिया है । आरोपी मंगेश यादव की पुलिस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी। उस पर ₹100000 का इनाम भी रखा गया था।
देर रात पुलिस ने उसे घेर लिया और जवाबी फायरिंग में मंगेश घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मंगेश यादव को मृत घोषित कर दिया। मंगेश यादव ने 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के भरत जी ज्वेलर्स में करीब डेढ़ करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था।
पुलिस दूसरे बदमाशों पहले पकड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि मंगेश के तार भी बिहार पूर्णिया के सुबोध गैंग से जुड़े हुए थे। वहीं हरिद्वार में बालाजी ज्वैलर्स में हुई डकैती के मामले में हरिद्वार पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ पांचो बदमाशों की तलाश कर रही है। ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ो की डकैती
इन बदमाशों ने हिमाचल के ऊना में भी डकैती का प्रयास किया था। वही चौंकाने वाली बात यह है कि इनका भी ताल्लुक बिहार पूर्णिया के सुबोध कुमार गैंग से ताल्लुक रखता है। वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन बताते है कि सुबोध गैंग देश भर में ज्वेलर्स शोरूम में डकैती डालने के लिए कुख्यात है। एक जानकारी के अनुसार यह गिरोह देश के विभिन्न राज्यों जिनमें बंगाल उड़ीसा बिहार दिल्ली उत्तराखंड यूपी और पंजाब शामिल है। सुबोध गिरोह अभी तक करीब 500 किलो सोना लूट चुका है। हैरानी की बात यह है की गैंग के सदस्य माल को ठिकाने लगाने में माहिर है और इनसे रिकवरी बहुत टेढ़ी खीर है ।
वही उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने 2 दिन पहले हरिद्वार में घटनास्थल का दौरा किया और बालाजी ज्वेलर्स के मालिक व व्यापारियों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पूरा माल भी बरामद किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में इस तरह के अपराधों को अंजाम देने वाले बदमाशों का ऐसा उपाय किया जाएगा जो आने वाले समय में एक नजीर बनेगी।
ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ो की डकैती
क्या था पूरा मामला
सुल्तानपुर शहर में चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में भरत जी सर्राफा की दुकान पर 28 अगस्त को दिनदहाड़े करोड़ों की लूट हुई थी। एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है। कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना में लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को घेरा गया। इस दौरान एनकाउंटर शुरू हो गया। घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्श, जौनपुर ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया। इससे पहले सुल्तानपुर में सोमवार देर रात पुलिस ने आभूषण कारोबारी से डेढ़ करोड़ लूट के 3 आरोपियों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा।
Average Rating