Jewellery Showroom in Haridwar Dehradun हरिद्वार में पांच करोड रुपए की डकैती के बाद देहरादून पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने देहरादून के शहर और देहात में मौजूद करीब 419 जैवलरी दुकानों और शौरूम की चेकिंग की। इनमें से करीब 372 दुकानों में अलार्म व सीसीटीवी खराब पाए गए। पुलिस ने सभी को नोटिस जारी कर दिया है। गौरतलब है कि कि दो साल पहले देहरादून में भी रिलायंस ज्वैलरी शौरूम में डकैती हुई थी। इस बार हरिद्वार में हुई है। इसलिए पुलिस अपने स्तर से सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त कर रही है।
Jewellery Showroom in Haridwar Dehradun
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा ज्वेलरी शोरूम / ज्वेलर्स की दुकानों में आकस्मिक चेकिंग कर प्रतिष्ठानों में लगे अलार्म, सीसीटीवी कैमरों व अन्य सुरक्षा प्रबंधों को चेक किया गया। इस दौरान जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में लगभग 419 ज्वेलरी शोरूम/ ज्वेलर्स की दुकानों को चेक किया गया,
चेकिंग के दौरान 361 दुकानों में अलार्म तथा 11 दुकानों में सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए, जिस पर सभी 372 प्रतिष्ठान स्वामियों को पुलिस द्वारा नोटिस निर्गत करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा के बाद सुरक्षा मानको की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।