Call Girls in Hotel होटल में विदेशी मूल की आठ लड़कियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। पुलिस ने रेड मारकर सभी आठ लडकियों को आजाद कराया। वहीं दूसरी ओर जो दो महिलाएं इन सभी से वेश्यावृत्ति करा रही थी वो भी विदेशी मूल की बताई जा रही है। जबकि होटल मालिक स्थानीय है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आजाद कराई गई लडकियों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट
हिमाचल पुलिस ने गुरुवार रात कुल्लू के भुंतर में स्थित एक होटल में रेड की। इस होटल में शिकायत थी कि होटल मालिक यहां सेक्स रैकैट आपरेट कर रहा है। होटल में रेड कर सेक्स रैकेट को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
पुलिस का दावा है कि यहां से आठ युवतियों जो कि नेपाल मूल की है से सेक्स रैकेट चलवाया जा रहा था। वहीं दो महिलाएं दो नेपाल की ही रहने वाली हैं वो सेक्स रैकेट आपरेट कर रही थी। पुलिस ने इन दोनेां महिलाओं और होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Call Girls in Hotel
हिमाचल में सेक्स रैकेट
वहीं हिमाचल के विभिन्न इलाकों में सेक्स रैकैट पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं। यहां सेक्स रैकेट में अधिकर बाहर की लडकियों को आजाद कराया गया है। पर्यटन स्थल होने के कारण यहां ये धंधा फल फूल रहा है।