चौथे राउंड में भढ़ाना ने मारी छलांग, मंगलौर में काजी निजामुद्दीन अभी भी आगे, बसपा का क्या हाल

उपचुनाव: मंगलौर में काजी निजामुद्दीन लगातार आगे, बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे, भाजपा ने यहां बनाई बढत
शेयर करें !

मंगलौर में काजी निजामुद्दीन अभी भी आगे चल रहे हैं। हालांकि चौथे राउंड में भाजपा के करतार सिंह भढाना ने बडी छलांग लगाते हुए अपने अंतर को कम किया है। लेकिन काजी से अभी भी वो साढे आठ हजार वोटों से पीछे हैं। चौथे राउंउ में बसपा के मौंटी को चौथे राउंड में सबसे कम वोट मिले हैं। वहीं ब्रदीनाथ में कांग्रेस चौथे रांउड में भी आगे चल रहे हैं। यहां ग्यारह सौ से अधिक की बढत बना ली है।

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -16696
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -11789
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -7630

कांग्रेस प्रत्याशी काजी ग्राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से  4907 वोट आगे

उपचुनाव: मंगलौर में काजी निजामुद्दीन लगातार आगे, बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे, भाजपा ने यहां बनाई बढत
उपचुनाव: मंगलौर में काजी निजामुद्दीन लगातार आगे, बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे, भाजपा ने यहां बनाई बढत