Coer University Roorkee उत्तराखण्ड के बड़े इंजीनियरिंग कोर कॉलेज के अवैध निर्माण पर हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर दिया है। अवैध निर्माण पर नोटिस जारी कर जवाब 11 जुलाई तक देने के लिए कहा गया है। वहीं संतोषजनक जवाब ना मिलने पर अवैध निर्माण को सील कर दिया जाएगा। वहीं सील के बाद बुल्डोजर चलने की भी प्रबल संभावना है क्योंकि प्राधिकरण इन दिनों अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई अमल में ला रहा है।
कोर कॉलेज हाल ही में बनी कोर यूनिवर्सिटी
कोर कॉलेज हरिद्वार के नामी उद्योगपति जेसी जैन का है यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है। कोर कॉलेज हाल ही में यूनिवर्सिटी बनी है। लेकिन कोर कॉलेज परिसर की इमारत अब विवादों में आ गई है। बताया जा रहा है कि कोर कॉलेज ने हाल ही में जो निर्माण कराया है वो अवैध है उसका कोई नक्शा हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया।
हालांकि इस संबंध में पूर्व में नोटिस जारी किया गया था और जिस पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से जवाब दिया गया लेकिन एचआरडीए ने जांच में पाया कि नया निर्माण बिना अनुमति के किया गया। इस संबंध में पूर्व में कोर कॉलेज के संबंध में चले आ रहे मामलों का भी संज्ञान लिया गया। जिसके बाद कोर कॉलेज के प्रबंधक श्रेयांश जैन को सचिव प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कोर प्रबंधन को 11 जुलाई को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। इसके बाद सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Average Rating