Property in Haridwar पिछले दिनों प्रोपर्टी कारोबार में जहां तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं अब कई जगह प्रोपर्टी डीलरों को बुरे वक्त से दो चार होना पड़ रहा है। प्रोपर्टी डीलरों को लाख कोशिशों के बाद भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। कई नए युवा प्रोपर्टी निवेशकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उधर, खरीदार ना मिलने के कारण प्रोपर्टी कारोबारियों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा दिक्कत
प्रोपर्टी एक्सपर्ट जोगेंदर सिंह मावी ने बताया कि लक्सर रोड पर जियापोता से लेकर सुल्तानपुर तक करीब बीस से पच्चीस कॉलोनियों को कानूनी और गैर कानूनी तरीके से विकसित किया गया है।
इन जगह अब खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है यहां होने वाला जलभराव। हालांकि जलभराव की समस्या मेडिकल कॉलेज से शुरु हो जाता है लेकिन जियापोता से लेकर आगे तक ज्यादा समस्या है। डूब क्षेत्र होने के कारण यहां प्रोपर्टी खरीदने से लोग कतरा रहे हैं। जबकि इनकी जगह श्यामपुर और बहादराबाद में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसा ही हाल रोशनाबाद क्षेत्र का भी है।
कृषि भूमि पर काट दी गई हैं कॉलोनियां
प्रोपर्टी एक्सपर्ट जोगेंदर सिंह मावी ने बताया कि लक्सर मार्ग पर कई कॉलोनियां को कृषि भूमि पर विकसित किया गया और यहां लैंड यूज चेंज भी नहीं कराया गया। इससे जहां एक ओर कृषि भूमि लगातार कम हो रही है वहीं निकासी ना होने के कारण जलभराव की समस्या भी बनी हुई है। उन्होंने अवैध कॉलोनियों में लोगों से निवेश ना करने की अपील भी की है।