Rishikesh Chilla Shakti Canal तीन साल के बेटे राघव बंसल के साथ आत्महत्या करने वाले अर्चित बंसल का कंकाल दो साल बाद चीला नहर से कार से बरामद किया गया। चीला नहर को मरम्मत के लिए सुखाया गया था। नहर की तलहटी से कार दिखाई थी। जिसके बाद एसडीआरएफ ने कार को बाहर निकाला जिसमें अर्चित का कंकाल बरामद किया गया। वहीं बच्चे राघव का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था।
कार से आत्महत्या की बात कहकर निकला था अर्चित
घटना के संबंध में ज्ञात हुआ कि 02 अप्रैल 2022 को एक कार चीला शक्ति नहर में गिर गई थी। कार में पिता अर्चित बंसल, 32 वर्ष और पुत्र राघव बंसल, 03 वर्ष, निवासी- गंगानगर, ऋषिकेश सवार थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा पुत्र का शव पहले ही बरामद कर लिया था मगर पिता का शव बरामद नहीं किया गया था।
आज चीला शक्ति नहर में चल रही मेंटेनेंस कार्य के दौरान यह कार दिखाई दी जिसके अंदर से एसडीआरएफ ने शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि परीक्षाओं में सफल ना होने के कारण अर्चित ड्रिपेशन में चला गया था।
Average Rating