DPS Ranipur News मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में फर्स्ट चेेलेंजर कप बास्केटबॉल गर्ल्स चैम्पियनशिप 2024 समापन हो गया। दो दिन तक चले इस चैम्पियनशिप में हरिद्वार के छः स्कूलों अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, एंजिल्स ऐकेडमी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, दीक्षा राईजिंग स्टार पब्लिक स्कूल, धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल तथा डीपीएस रानीपुर की गर्ल्स बास्केटबॉल टीमों ने भाग लेेकर अपने दम-खम का परिचय दिया।
आज खेल के दूसरे दिन पहला सेमी फाईनल मुकाबला दीक्षा राईजिंग स्टार एवं एंजिल्स एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें दीक्षा राईजिंग ने फाईनल में जगह बनाई दूसरे सेमीफाईनल में डीपीएस रानीपुर ने धूम सिंह मेमोरियल को हरा कर फाईनल में जगह बनाई। फाईनल मुकाबले में डीपीएस रानीपुर ने दीक्षा राईजिंग को 33-17 से हरा कर चैम्पियनशीप ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने खेल के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि खेल जीवन में हार जीत को स्वीकार कर अपने लक्ष्य के प्रति सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है तथा बेहतर व्यक्तित्व की नीव रखने में मदद करता है। उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।
मैच रैफरी की भुमिका में कुलदीप सिंह, विवेक मांगलिक, निशांत कुंवर, सौरभ लोहान एवं अनु गौडियाल का विशेष सहयोग रहा। इस बास्केटबॉल गर्ल्स चैम्पियनशिप का सफल आयोजन डीपीएस रानीपुर के खेल विभाग द्वारा किया गया।