रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार
रतनमणी डोभाल।
पीडित से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलसें ने कनखल थाने के रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार लिया। पीडित राजू का आरोप है कि पांच हजार रुपए पहले चौकी प्रभारी के नाम के लिए जबरन लिए थे बाकी पांच हजार और मांग रहा था। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर उसे पकड लिया।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जगजीतपुर निवासी राजू सिंह ने विजिलेंस को बताया कि उसके परिजनों के खिलाफ 27 मई 2023 को तुषार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर थाना कनखल ने घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करा दिया था।
वहीं 25 अक्टूबर को मुंशी पप्पू कश्यप ने उसे बुलाया और हवालात में बंद कर दिया। जेल भेजने का डर दिखाते हुए पर्स में रखे पांच हजार रुपए निकाल लिए और कहा कि ये चौकी इंचार्ज को दे दिए है। अब और पांच हजार देने होंगे। इसके बाद शिकायत सीधे विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस ने पप्पू सिपाही को जाल बिछाकर पप्पू सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
- भारी बारिश में सीएम धामी को सुनने पहुँचे हरिद्वारवासी, धाकड़ धामी की लोकप्रियता चरम पर
- कांग्रेस मेयर के लिए चार नाम भेजे, इन दो में से फाइनल हो सकता है नाम, पार्षद का टिकट कटवाने को लेकर कौन नेता कर रहा हंगामा
- Elephant Viral Video कनखल से होता हुआ सराय में घुसा हाथी, लोगों ने पीछा किया हाथी मुड़ा तो कई गिरे, हड़कंप, देखें वीडियो
- Bar Dancer in Haridwar पेंटागन मॉल में रशियन लड़कियों का बार डांस, तोड़ दी सारी हदें, पुलिस जांच में जुटी
- बज गया चुनाव का डंका: 23 को चुनाव, 25 जनवरी को गिनती, नामांकन 27 से 31 दिसम्बर