रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार
रतनमणी डोभाल।
पीडित से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलसें ने कनखल थाने के रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार लिया। पीडित राजू का आरोप है कि पांच हजार रुपए पहले चौकी प्रभारी के नाम के लिए जबरन लिए थे बाकी पांच हजार और मांग रहा था। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर उसे पकड लिया।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जगजीतपुर निवासी राजू सिंह ने विजिलेंस को बताया कि उसके परिजनों के खिलाफ 27 मई 2023 को तुषार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर थाना कनखल ने घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करा दिया था।

वहीं 25 अक्टूबर को मुंशी पप्पू कश्यप ने उसे बुलाया और हवालात में बंद कर दिया। जेल भेजने का डर दिखाते हुए पर्स में रखे पांच हजार रुपए निकाल लिए और कहा कि ये चौकी इंचार्ज को दे दिए है। अब और पांच हजार देने होंगे। इसके बाद शिकायत सीधे विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस ने पप्पू सिपाही को जाल बिछाकर पप्पू सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
- Dehradun Police की बड़ी कार्रवाई: संरक्षित प्रजाति के 14 कछुओं की तस्करी करते पति पत्नी गिरफ्तार

- सुहागरात की सेज छोड़कर दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बिताई तीन रातें, इस बात से डर गया था दुल्हा

- Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया

- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण

- Rajaji Tiger Reserve तेज स्पीड ट्रेन ने हाथी के बच्चे को रौंदा, हाथियों ने ट्रेन रोकी, ट्रेन के पायलट पर मुकदमा दर्ज



