ढोंगी बाबा गिरफ्तार
रतनमणी डोभाल। ढोंगी बाबा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने महिला भक्तों के साथ रेप करने के आरोपी बाबा को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली महिला भक्त अपनी परेशानी दूर करने के लिए बाबा के पास आई थी, जिस पर बाबा महिला ने पांच लाख रुपए मांगे। जब महिला ने इनकार किया तो उससे गुरु सेवा करने के लिए अकेले बुलाया। तभी उसके साथ प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। दावा किया जा रहा है कि पुलिस को इसी तरह तीन से चार महिला पीड़ितों ने अपनी व्यथा सुनाई है।
कौन है बाबा, पहले करता था अस्पताल में काम
बाबा विनोद कश्यप की दिल्ली के द्वारिका में दो मंजिला कोठी है और बाबा ने यही आश्रम बनाया हुआ है। बाबा के आश्रम को माता मसानी चौकी दरबार के नाम से जाना जाता था और बाबा को लोग मसानी बाबा के नाम से पुकारते थे। बाबा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था और यू—ट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करता था। बाबा के काफी भक्त थे और लोगों का आना जाना लगा रहता था। पुलिस ने बताया कि बाबा शादीशुदा है और इसके तीन बच्चे हैं। बाबा बनने से पहले विनोद अस्पताल में नौकरी करता था। लेकिन बाबा बनते ही इनसे आश्रम बना लिया।
ढोंगी बाबा गिरफ्तार
खुद को भगवान बताता था बाबा
वहीं बाबा खुद को भगवान होने का दावा भी करता था। इसी झांसे में आकर कररौला क्षेत्र की एक महिला अपने पति के साथ बाबा के बाद परिवार पर आ रहे कष्टों को दूर कराने पहुंची। बाबा ने महिला को झांसा दिया कि उसे पांच लाख रुपए देने होंगे अगर नहीं दिए तो घर की सारी खुशियां चली जाएगी। महिला ने जब पैसे देने से इनकार किया तो बाबा ने उसे अकेले में गुरु सेवा के लिए आने को कहा। महिला जब आश्रम पहुंची तो बाबा ने महिला के साथ छेडखानी की और बाद में प्रसाद खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज