सोनिया शर्मा बसपा से बेदखल MLA umesh Kumar wife sonia Sharma expel from BSP

सपना टूटा: सोनिया शर्मा बसपा से बेदखल, विधायक शहजाद ने बताया ये कारण, सोनिया ने भी दी सफाई

सोनिया शर्मा बसपा से बेदखल MLA umesh Kumar wife sonia Sharma expel from BSP

रतनमणी डोभाल/अतीक साबरी। सोनिया शर्मा बसपा से बेदखल
खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा को चंद महीनों में ही बसपा ने पार्टी से बेदखल कर दिया। सोनिया शर्मा खुद को हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर पेश कर रही थी। वहीं इस पूरे खेल को पर्दे के पीछे से विधायक उमेश कुमार ही निर्देशित कर रहे थे। लेकिन बसपा ने सोनिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया जिसके बाद उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से बेदखल कर दिया गया है।

बसपा विधायक मौहम्मद शहजाद ने क्या कहा
लक्सर से बसपा के विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सोनिया शर्मा को पाटी में लेते हुए मुझसे नहीं पूछा गया और ना ही निकालते हुए। सोनिया शर्मा से मेरी आज तक कोई मुलाकात भी नहीं हुई और ना ही मैं उनके किसी कार्यक्रम में गया हूं। जहां तो संगठन में गुटबाजी का सवाल संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है पूरी बसपा एक है। हमारा पहले पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष के क्रियाकलापों को लेकर विवाद रहा है। क्योंकि उन्होंने जो पंचायत चुनाव में किया उससे पार्टी को नुकसान हुआ। हम बसपा के सिपाही है और आखिरी दम तक रहेंगे।

Independent Umesh Kumar won from khanpur seat


पार्टी जिसे भी कहेगी उसके साथ खडे होंगे। सोनिया शर्मा को उन कारणों को जानना चाहिए जिनके कारण उनको बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि सोनिया शर्मा को टिकट मिलता तो वो अपनी विधानसभा में कार्यक्रम कराते, अब किसी ओर को मिलेगा तो उसका भी कराएंगे। सोनिया शर्मा बसपा से बेदखल

विधायकों की थी नाराजगी
वही सोनिया शर्मा की ज्वाइ​निंग के दौरान बसपा के दोनों विधायक मोहम्मद शहजाद और मंगलौर से सरवत करीम अंसारी नहीं पहुंचे थे। तब ये बात सामने आई थी कि सोनिया शर्मा या उनका प्रबंधन देख रही विधायक खानपुर की टीम ने दोनों विधायकों को नजरअंदाज किया। उनके पोस्टर भी नहीं लगाए और ना ही उन्हें पूछा। तभी ये तय हो गया था कि सोनिया शर्मा बसपा में ज्यादा नहीं टिक पाएंगी।

सोनिया शर्मा बसपा से बेदखल MLA umesh Kumar wife sonia Sharma expel from BSP
सोनिया शर्मा बसपा से बेदखल MLA umesh Kumar wife sonia Sharma expel from BSP
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *