IMG 20230726 WA0021

कलियर:-क्षेत्र में फैल रही गंदगी को लेकर जनप्रतिनिधि आमने-सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र…..

0 0

अतीक साबरी;:-

पिरान कलियर।चार गांव को मिलाकर नगर पंचायत पिरान कलियर का 2015 में कांग्रेस की सरकार में गठन किया गया था।जिसके बाद जनता को उम्मीद जगी थी की कलियर क्षेत्र के रुके विकास कार्यो और साफ सफाई को गति मिलेगी।करीब 8 वर्षों से अधिक का समय बीतने के बाद भी कस्बे में साफ सफाई की समस्याए जस की तस है।3 वर्ष प्रशासन और करीब 4 वर्ष अधिक का बोर्ड का कार्यकाल बीत चुका है।अब जब बोर्ड का समय समाप्त होने में कुछ महीनों का समय शेष बचा है।तो नगर की राजनीति एक अलग ही दिशा में चल पड़ी है।कुछ सभासदो की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष को साफ सफाई कराने का ज्ञापन दिया गया उसके तत्काल बाद अध्यक्ष मोहदय ने भी देर न करी उन्होंने भी एक पत्र लिखकर ज्ञापन का जवाब दे दिया।वार्ड 1,3 और 4 के सभासदो ने बुधवार को करीबी दोपहर के समय एक ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष सख़ावत अली ओर अधिशासी अधिकारी गोहर हयात को देकर बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले करीब एक सप्ताह से साफ सफाई नही हो रही है कोई भी सफाई कर्मचारी उनके क्षेत्र में नही आ रहे हैं जिसके कारण लोगो मे भी आक्रोष है ओर साफ सफाई न होने के कारण मंखी मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है।इसके अलावा बरसात का मौसम है ऐसे में लोगो के संक्रमित होने का भी खतरा बढ़ रहा है उन्होंने तत्काल साफ सफ़ाई कराने की मांग कर डाली।जिसके बाद अध्यक्ष सख़ावत अली की ओर से भी एक पत्र तत्काल सोशल मीडिया पर जारी किया गया और बताया गया कि आपके क्षेत्रो से उठने वाला कूड़ा जिस स्थान पर डाला जाता है वहा पर वाहनों के जाने के रास्ता खस्ताहाल हो गया है और कूड़ा उठाने वाले वाहन डपिंग के स्थान पर नही पहुच पा रहे है।अब दोनो की ओर से पत्र और ज्ञापन देकर जनता को बता दिया कि उन्होंने अपने अपने कर्तव्यों को पूर्ण कर लिया है।अब देखना है जनता अपने चुने हुए अध्यक्ष और सभासदो से संतुष्ट हैं या नही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *