BHEL Haridwar News
केडी। BHEL Haridwar News
हरिद्वार की बेटी ने आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हुई नेशनल पॉवरलीफटिंग प्रतियोगिता में डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस में दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद हरिद्वार में उनकी खूब सराहना हो रही है और लोग उनकी मेहनत को सलाम कर रहे हैं। साथ ही अन्य बेटियों को भी खेलों में आगे लाने के लिए सुजाता कौल को मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। BHEL Haridwar News
भेल में कार्यरत हैं सुजाता कौल के पति BHEL Haridwar News
सुजाता कौल के पति नवीन कौल भेल में अधिकारी के तौर पर कार्यरत है। सुजाता कौल ने हाल ही में विशाखापटनम में हुई नेशनल पॉवर लिफटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में उन्होंने डेड लिफ्ट में 110 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान प्राप्त किया। यही नहीं बेंच प्रेस में भी दूसरा स्थान झटक लिया। उनकी उपलब्धि से देश भर में प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। हरिद्वार वापस लौटने पर परिजन ने उनका भव्य स्वागत किया। महिला खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच फयाज अहमद, अमित कुमार और मानसी त्रिपाठी को दिया।
हरिद्वार के लोगों ने की सराहना
वरिष्ठ पत्रकार रतनमणी डोभाल ने बताया कि सुजाता कौल की सफलता से हरिद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन हुआ है। इससे युवाओं खासतौर पर बेटियों को आगे बढने और खेलों में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। हरिद्वार पहुंचने पर सुजाता कौल का जोरदार स्वागत किया गया।

- सुहागरात की सेज छोड़कर दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बिताई तीन रातें, इस बात से डर गया था दुल्हा
- Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया
- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण
- Rajaji Tiger Reserve तेज स्पीड ट्रेन ने हाथी के बच्चे को रौंदा, हाथियों ने ट्रेन रोकी, ट्रेन के पायलट पर मुकदमा दर्ज
- Haridwar Road Accident शमसान घाट से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम







