MLA Anupma Rawat भारी बारिश के बीच जनता के पहुंची विधायक अनुपमा रावत, कर रही है दौरा

MLA Anupma Rawat
शेयर करें !

रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक MLA Anupma Rawat लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रही है। हरिद्वार ग्रामीण लक्सर से लगा हुआ इलाका है और यहां भी जलभराव की सूचना मिल रही है। इसको देखते हुए अनुपमा रावत लगातार क्षेत्र में बनी हुई है और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कर रही है। उन्होंने गुर्जर बस्ती, लालढांग, गैंडीखाता, फेरुपुर, धनपुरा आदि क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं जानी।

WhatsApp Image 2023 07 12 at 12.47.12 1
WhatsApp Image 2023 07 12 at 12.46.50