B.tech Student Mobile Chor
चंद्रशेखर जोशी। B.tech Student Mobile Chor हरिद्वार पुलिस ने चोरी के आरोप में बीटेक के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 10 लाख के महंगे 22 मोबाइल बरामद किए हैं। घर से जरूरी खर्चों के पैसे ना मिलने के कारण छात्र ने चोरी का रास्ता चुना। पुलिस ने छात्र नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी वजीराबाद लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रुड़की के बीएसएम कॉलेज से बीटेक कर रहा है। और हरिद्वार के कनखल स्थित राजपूत धर्मशाला में रहता है।
पूछने पर नवनीत ने बताया कि मैं लखनऊ का रहने वाला हूं और b.s.m. डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा हूं और कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रहता हूं । घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा । पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति द्वारा चोरी के कुल 22 मोबाइल, 06 चाबियां, 16 सिम कार्ड ,03 अदद मेमोरी कार्ड बरामद किए गए.
Average Rating