Encounter in Haridwar हरिद्वार में कारोबारी के घर में लूट सहित रुडकी और गंगनहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले यूपी के बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर

Encounter in Haridwar यूपी के बदमाशों का हरिद्वार में एनकांउटर, घरों से जेवरात, ठेके से देशी पव्वे लूटे थे

0 0

Encounter in Haridwar

अतीक साबरी। Encounter in Haridwar
हरिद्वार में कारोबारी के घर में लूट सहित रुडकी और गंगनहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले यूपी के बदमाशों को पुलिस ने देर रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और दोनों वहीं ढेर हो गए। पुलिस ने दोनों केा अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो बदमाश फरार हैं। Encounter in Haridwar

Encounter in Haridwar हरिद्वार में कारोबारी के घर में लूट सहित रुडकी और गंगनहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले यूपी के बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर
Encounter in Haridwar हरिद्वार में कारोबारी के घर में लूट सहित रुडकी और गंगनहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले यूपी के बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर

कैसे किया गया एनकाउंटर Encounter in Haridwar
पुलिस बदमाशों की लगातार टोह ले रही थी, जो हरिद्वार में एक ओर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस और बदमाशों का भगवानपुर के चोली गांव में आमना सामना हो गया, बदमाशों ने फायरिंग कर दी और पुलिस की कार्रवई में अंकुर व उपकार नाम के बदमाशों के पैर में गोली लगी।
बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। बाद में पुलिस ने राजा और विनय को भी दबोच लिया। जबकि दो बदमाश फरार हैं।

इन वारदातों को दिया था अंजाम Encounter in Haridwar
11 जून को समय रात लगभग 9 बजे अभियुक्त अंकुर व उपकार ने अपने 03 अन्य साथियों दीपक, अनिल व राजा उर्फ मोटा के साथ हथियारों से लैस होकर कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत देवपुरा चौक के पास घर में घुस कर महिला को डरा धमकाकर महिला के गले से चेन छीनी थी।


नौ जून को दिन में लगभग 12-00 बजे गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर व उपकार ने अपने साथी दीपक के साथ हथियारों से लैस होकर गंगनहर क्षेत्रांतर्गत किसान के घर में घुस कर महिला के सर पर पिस्टल की बट से वार कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 02 लाख रुपये की नगदी लूटकर ले गये थे।
पांच जून को ग्राम नाथू खेड़ी में गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर व उपकार ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर देशी शराब के ठेके पर नगदी व शराब की पेटी लूटी थी।

बरामदगी
मंगलौर में हुई लूट से संबंधित ₹4 हजार व 26 पव्वे देसी शराब, कोतवाली गंगनहर एवं शहर कोतवाली में हुई लूट की घटनाओं में अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है जिसके पर्याप्त साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज इत्यादि संरक्षित हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अंकुर चमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम मनकमाजरा थाना ननौता जिला सहारनपुर
2- उपकार पुत्र जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर
3- राजा उर्फ मोटा पुत्र पवन सिंह निवासी मेरछपार थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर
4- विनय कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जानखेड़ा रामपुर मनिहारन सहारनपुर।

नाम पता फरार अभियुक्त
1- दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर
2- अनिल पुत्र जसवीर पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *