रतनमणी डोभाल। Kangana Ranaut in Haridwar
खानपुर विधायक उमेश कुमार के बुलावे पर हरिद्वार पहुंची फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत ने उमेश कुमार को ही झटका दे दिया। पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे सीधे तौर पर उमेश कुमार को राजनीतिक नुकसान हो सकता है। कंगना देर शाम उमेश कुमार के साथ ही हरिद्वार पहुंची जहां उन्होंने हरिद्वार स्थित दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना की। लेकिन सवाल ये है कि कंगना ने ऐसा क्या कह दिया जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हेा रही है। खबर नीचे तक पढें Kangana Ranaut in Haridwar
चुनाव लडने पर क्या बोली कंगना रनौत Kangana Ranaut in Haridwar
कंगना रनौत ने पत्रकारों ने कई सवाल पूछे जिनमें से एक सवाल ये भी था कि 2024 भाजपा के लिए कैसा रहेगा। इस पर कंगना ने कहा कि 2024 कैसा रहने वाला है जैसा 2019 रहा था वैसा ही 2024 रहेगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की भी तारीफ की। बस कंगना का ये ही जवाब उमेश कुमार के लिए मुसीबत बन गया है। Kangana Ranaut in Haridwar
उमेश कुमार की पत्नी लोकसभा लडने की तैयारी में
असल में उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा ने हाल ही में बसपा ज्वाइन की है और उन्हें बसपा का हरिद्वार लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। वो हरिद्वार से बसपा की उम्मीद हो सकती है। ऐसे में अगर कंगना 2019 की तरह ही 2024 रहने वाला है बयान दे रही है तो सीधे तौर पर ये उमेश कुमार के लिए मुसीबत वाला बयान है। 2019 में हरिद्वार से दूसरी बार भाजपा से डा. रमेश पोखरियाल जीते हैं और अगर केंद्र में दोबारा मोदी सरकार की वापसी होगी तो हरिद्वार सहित उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भाजपा की भी जीत चाहिए।
ऐसे में अगर कंगना 2019 रिपीट होने की बात कर रही है तो उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा के लिए ये बयान चुनौती से कम नहीं है। हालांकि कंगना ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि उमेश कुमार उनके भाई है और वो चाहती है कि राजनीति में उमेश कुमार आगे बढे। लेकिन 2024 भी 2019 की तरह रहने वाला बयान कुछ ओर ही बयां कर रहा है।
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Bollywood Actress from Uttarakhand स्त्री, गुल्लक, पंचायत वेबसीरिज में काम कर चुकी, उत्तराखण्ड की ये फेमस एक्ट्रेस, इस नामी स्कूल में पढ़ी हैं
- The It-Color of the Season? It’s Rashmika Mandanna Daffodil Yellow, and Celebs Are Loving It!
- Fitness Secret of Bollywood Stars कैसे फिट रहती है अलंकृता सहाय, फिल्म एक्ट्रेस के फिट रहने के राज क्या है
Average Rating