KD. BHEL Haridwar News
भेल ईडी प्रवीण झा के तुगलकी फरमान से खोखा स्वामियों-दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा होना तय है। भेल संपदा विभाग ने ईडी का फरमान बताते हुए 8.50 से नौ बजे तक प्रतिष्ठान बंद कराने की ऐलान जारी कर दिया गया है, बकायदा सोमवार को संपदा विभाग की टीम घूम घूम कर खोखा एवं शॉपिंग सेंटर केा बंद कराने में जुटी है। इस अजीबोगरीब तालीबानी फरमान के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं है, न ही भेल संपदा विभाग की प्रतिष्ठानों को बंद करने की कोई गाइडलाइन है। BHEL Haridwar News
भेल संपदा विभाग पिछले कई दिन से अलग अलग वजह से सुर्खियों में है। कुछ माह पूर्व भी भेल संपदा विभाग ने खोखा मार्किंट जबरन एक सप्ताह के लिए बंद करा दी थी। उस वक्त ख्रोखा स्वामियों को अच्छा खासा आर्थिंक नुकसान हुआ था।
अब सोमवार को फिर से संपदा विभाग ने प्रतिष्ठानों को जबरिया बंद करने का अपना हुक्म जारी कर दिया। खोखा मार्किंग को 8.50 बजे बंद करा दिया गया और शॉपिंग सेंटर की दुकानों के शटर नौ बजे तक गिरवा दिए गए। पूछने पर संपदा विभाग के अधिकारियों ने ईडी प्रवीण झा का हुक्म बताते हुए दुकानदारों को डराया धमकाया कि यदि विरोध करने की जुर्रत की तो उनकी किराएदारी खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में दुकानदारों ने अपने मुंह सिले हुए है।
इस तुगलकी फरमान का असर भेलकर्मियों पर भी देखने को मिला। जब वे खरीददारी के लिए निकलते तब उन्हें खोखा मार्किंग एवं शॉपिंग सेंटर बंद मिले। इस हुक्म भी केवल भेल सेक्टर एक के लिए ही था, जबकि अन्य सेक्टरों में इस तरह की कोई गतिविधि नहीं की गई।
ईडी प्रवीण झा के बताए जा रहे इस अजीबोगरीब फरमान से हर कोई सकते है और यदि ऐसा हेाता रहा तो दुकानदारों के समक्ष आर्थिंक संकट खड़ा होना तय है। बड़ा सवाल यह है कि भेल की दुकानों खोखों के टाइम टेबिल की कोई नीति है वह स्पष्ट करें। पर, आज तक इस तरह का टाइम टेबिल लागू नहीं हुआ। इस पूरे प्रकरण के पीछे दूसरे खेल की बू आ रही है।
- डंपर ने किशोर को कुचला, मौके पर मौत; कनखल में भारी वाहनों पर प्रतिबंध की मांग उठी–
- रुड़की SOG के राहुल नेगी और कलियर के सचिन सहित 34 पुलिसकर्मी ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित, SSP डोबाल ने सराहा परिश्रम-
- कर्मठता का सम्मान: ब्रिजेश कुमार बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, PHC इमलीखेड़ा में भव्य स्वागत”
- कलियर -मौत से जंग: ‘रफ़्तार’ बनी दुश्मन! भीषण टक्कर में दोनों बाइकें कबाड़, आलीशान की हालत नाज़ुक
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज