रतनमणी डोभाल। Haridwar News
40वीं वाहिनी पीएसी के हैड कांस्टेबल पर ज्वालापुर थाने में रहने वाली एक युवती ने गलत नीयत से छेडखानी करने और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही पर आरोप है कि पीडिता के पिता के साथ पहले सिपाही ने शराब पी और जब पीडित युवती के पिता केा नशा हो गया तो उसने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए रेप का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। Haridwar News
परिवार के साथ था मेलजोल
हेड कांस्टेबल राजेश देवरानी का पीडिता के घर आना जाना था और अकेले में देखकर उसके साथ गलत हरकत करता था। वहीं आरोपी सिपाही पीडिता के पिता के साथ शराब भी पीता था और 14 अप्रैल को शराब का सेवन ज्यादा करने पर उसके पिता को होश नहीं रहा और इसके बाद सिपाही ने मौका का फायदा उठाकर गलत काम करने का प्रयास किया। Haridwar News
किसी तरह पीडिता ने खुद को बचाया और आरोपी सिपाही मौके से धमकी देते हुए फरार हो गया। हालांकि अभी ये आरोप हैं और आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर केातवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- थाना सिडकुल पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग गैंग का किया पर्दाफाश, दो शातिर दबोचे
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण