रत्नमणी डोभाल। Husband Wife Fight
शराब पीकर सरेआम हुड़दंग मचा रहे पति पत्नी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों का शांतिभंग में चालान किया गया है । पुलिस के अनुसार दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन रहती थी। और रोजाना झगड़े रहते थे। क्या है पति पत्नी के नाम पढ़े नीचे। Husband Wife Fight
मंगलवार रात को रानीपुर मोड़ के पास कार में दोनों पति-पत्नी शराब पीकर लड़ने लगे । लड़ते-लड़ते वह इतना मशगूल हो गए कि उन्होंने सरेआम हंगामा मचाना शुरू कर दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों कब्जे में नहीं आए। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों पर काबू पाया और उन्हें थाने ले आई। Husband Wife Fight
पुलिस के अनुसार दोनों शराब पिए हुए थे दोनों का मेडिकल कराया गया और इसके बाद दोनों का चालान कर दिया गया। ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि लड़ाई का कारण दोनों की आपसी अनबन थी। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और उसके बाद झगड़ा बढ़ गया । दोनों ने शराब पी रखी थी इसलिए हंगामा बहुत ज्यादा हुआ। और पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों की शिनाख्त मोहित गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी योगी बिहार जमालपुर कनखल और दीपा गुप्ता पत्नी मोहित गुप्ता के तौर पर हुई है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो