रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार के बहादराबाद में स्थित सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बेशकीमती जमीन के क्रय विक्रय पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने रोक लगा दी है। इस जमीन पर हरिद्वार के कई बडे प्रोपर्टी कारोबारियों ने इनवेस्ट किया था। इस जमीन के क्रय विक्रय के बाद इनको तगडा झटका लगा है। वहीं बताया जा रहा है कि हरिद्वार के कई बडे नेताओं ने भी इस प्रोजेक्ट में मोटा मुनाफा कमाने के लिए पैसा लगाया था। वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले में क्रय विक्रय पर रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। जो क्रय विक्रय हुआ भी है वो भी गैरकानूनी होगा।
पांच सौ करोड से अधिक की जमीन
बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया ने लोगों का पैसा लेकर प्रोपर्टी में निवेश किया था। विभिन्न सोसायटी बनाकर हरिद्वार के बहादराबाद में जमीन खरीदी गई थी। कई सौ बीघा जमीन की कीमत करीब पांच सौ करोड से अधिक बताई जाती है। वहीं इस जमीन का सौदा कर नामी प्रोपर्टी डीलरों ने एक हजार करोड रुपए बनाने का प्लान तैयार किया था। इस पर काम भी शुरु हो गया था लेकिन अब रोक लग गई है। Property in Haridwar
रोक लगने का क्या कारण
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अपने आदेश में बताया कि इस जमीन को लोगों के पैसे से निवेश कर खरीदा गया था लेकिन अब सहारा इंडिया इनका पैसा नहीं लौटा रही है। इसलिए प्रश्नगत संपत्ति को बेचा नहीं जा सकता है। इसीलिए इस जमीन के क्रय विक्रय पर पूरी तरह रोक लगाई है। इस मामले की जांच एसडीएम हरिद्वार ने की थी। Property in Haridwar
नेताओं का भी लगा है पैसा
वहीं इस प्रोपर्टी पर कॉलोनी विकसित कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए शहर के नामी प्रोपर्टी डीलरों ने इनवेस्ट किया था। इसका एक प्लान भी बनाया गया था। वहीं इस मामले में कई नेताओं की भी शेयर लिया गया था। अब इन प्रोपर्टी डीलरों के साथ—साथ इन नेताओं को भी झटका लग गया है। रोक लगने के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। Property in Haridwar
- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
