विकास कुमार।
फोन नहीं उठाने पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिडकुल पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली रेनू मिश्रा अपने परिवार के साथ सिडकुल में काम करती थी और वही रहती थी उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर का रहने वाला मृदुल शर्मा का रेनू मिश्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों से मिलते भी थे।
पिछले कुछ समय से रेनू मिश्रा फोन नहीं उठा रही थी जिसके नाराज होकर मृदुल शर्मा ने रेनू मिश्रा के सर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी जिस पर रेनू मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है सिडकुल कोतवाल प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है इस संबंध में रेनू मिश्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है साथ ही रेनू मिश्रा के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
Average Rating