अतीक साबरी।
हरिद्वार के बुग्गावाला में वन गुर्जरों के चार बच्चों की जहरीली फली खाने से हालत बिगड गई। इनमें से दो बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। वहीं प्रशासन जांच की बात कर रहा है।
घटना शनिवार की शाम बुग्गावाला क्षेत्र की हैं जहां बुधवाशहीद बीट में वन गुजरो ने अपने डेरे डाले हुए है, वही पर अपने परिवार के साथ रहते है, शनिवार की शाम डेरे में रहने वाले चार किशोर जंगल में ही घूमने चले गए। इसी बीच सभी बच्चो ने जंगल में जहरीला फली खा ली जिससे इनकी हालत खराब हो गई। आनन फानन में परिजन इन्हे बुग्गावाला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान सीबू 6 वर्ष पुत्री सद्दाम, शाफिया 6 वर्ष पुत्री इमरान की उपचार के दौरान मौत हो गई वही आसिफा, बसीर की हालत गंभीर देखते हुए इन्हे हायर सेन्टर रेफर कर दिया है। घटना से परिजनों में हड़कम मच गया है।
Average Rating