Haridwar.
स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन डॉ0 जयलक्ष्मी, ऋचा ओहरी, डॉ0 राहुल, अंजुम सिद्दिकी, अनुराग गुप्ता, मितांशी, कृति चुग, ऋतिका कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की एंकरिंग महिमा एवं इशिता द्वारा की गयी .
मिस्टर फ्रेशर आयुश एवं मिस शगुन, मिस्टर ईव अनुराग मिस ईव अंशु , एंटरटेनर ऑफ द डे शिवा , बैस्ट अटायर संजना, बैस्ट परर्फामर्स अमन, उज्जवल, ईशु, सूरज, अनुष्का, प्रिया, श्वेता, हिंमाशु, तुषार, हर्ष चौहान रहें।
डॉ राहुल ने बताया कि फ्रेशर पार्टी एक ऐसी पंरम्परा है जिसमें सीनियर छात्र जुनियर छात्रों का स्वागत करते है और संस्थान में भाई-चारे, मेल-जोल और आपसी सौहार्द का महत्व एक-दूसरे को समझाते है।
भारतीय पंरम्परा में तक्षशिला विश्वविद्यालय से आज तक के विश्वविद्यालयों में इस परम्परा का उत्सुकता के साथ निर्वाह किया जा रहा है, जो समाज को एक मजबूत और उज्जवल भविष्य की नींव रखते है। इस अवसर पर वर्षा रानी, ज्योति राजपूत, धरणी धर वाग्ले, उमेश कुमार, शदाब, पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहें।
Average Rating