SDIMT College में फ्रेशर पार्टी, बेस्ट परफॉर्मर को चुना गया मिस और मिस्टर फ्रेशर

शेयर करें !

Haridwar.

स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन डॉ0 जयलक्ष्मी, ऋचा ओहरी, डॉ0 राहुल, अंजुम सिद्दिकी, अनुराग गुप्ता, मितांशी, कृति चुग, ऋतिका कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की एंकरिंग महिमा एवं इशिता द्वारा की गयी .

IMG 20221126 WA0012

मिस्टर फ्रेशर आयुश एवं मिस शगुन, मिस्टर ईव अनुराग मिस ईव अंशु , एंटरटेनर ऑफ द डे शिवा , बैस्ट अटायर संजना, बैस्ट परर्फामर्स अमन, उज्जवल, ईशु, सूरज, अनुष्का, प्रिया, श्वेता, हिंमाशु, तुषार, हर्ष चौहान रहें।

IMG 20221126 WA0014


डॉ राहुल ने बताया कि फ्रेशर पार्टी एक ऐसी पंरम्परा है जिसमें सीनियर छात्र जुनियर छात्रों का स्वागत करते है और संस्थान में भाई-चारे, मेल-जोल और आपसी सौहार्द का महत्व एक-दूसरे को समझाते है।

IMG 20221126 WA0011

भारतीय पंरम्परा में तक्षशिला विश्वविद्यालय से आज तक के विश्वविद्यालयों में इस परम्परा का उत्सुकता के साथ निर्वाह किया जा रहा है, जो समाज को एक मजबूत और उज्जवल भविष्य की नींव रखते है। इस अवसर पर वर्षा रानी, ज्योति राजपूत, धरणी धर वाग्ले, उमेश कुमार, शदाब, पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहें।

IMG 20221126 WA0013