विकास कुमार।
हरिद्वार के कई इलाकों में हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति और क्षतिग्रस्त लाइनों के की मरम्मत को लेकर कांग्रेस नेता रवीश भटीजा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। रवीश ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार से लेकर नगर क्षेत्र के कई इलाकों में दूषित पानी पीने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों के डायरिया के मरीज बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक मदन कौशिक और दूसरे नेता नींद में सोए हैं। अफसर भी अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने जल संस्थान केा लीकेज और दूषित पेयजल आपूर्ति के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी करने का सुझाव दिया। ज्ञापन देते हुए दूषित पानी की आपूर्ति रोकने और टूटी लाइनों की मरम्मत करने के लिए जल संस्थान को तीन दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर समस्या का हल नहीं किया जाता है तो वो अपने समर्थकों के साथ जल संस्थान के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में रविश भटीजा, अनूप शर्मा, विश्रांत शर्मा ,हेमंत कुमार, विनोद शर्मा आदि शामिल रहे।
Read this also :
खबरों को व्हाटसअप पर पाने के लिए व्हाटसअप ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें
Average Rating