teacher did not reach on time in government school in uttarakhand student wait outside

उत्तराखण्ड: बच्चे पहुंचे मास्टरजी गायब, परिजनों ने वीडियो वायरल कर दिया, हुई कार्रवाई

रतनमणी डोभाल।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के विकासखंड के डालकन्या स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमल्टा में बच्चे तय समय सुबह 7 बजे से पहले विद्यालय पहुंच गए थे, लेकिन साढ़े आठ बजे तक तीन शिक्षकों में से एक विद्यालय नहीं पहुंचा। स्कूल में ताला लगा था और बच्चे बाहर इंतजार कर रहे थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन—फानन में खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तीनों शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है और मामले की जांच के आदेश कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय में दो शिक्षक और एक शिक्षका कार्यरत जो अक्सर समय पर नहीं पहुंचते हैं इसके कारण बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *