इमलीखेड़ा गांव में शरारती-तत्वों ने देव स्थान को खुर्द-बुर्द किया, मुकदमा दर्ज

Screenshot 20220713 124035 Google
शेयर करें !

इमलीखेड़ा गांव में शरारती तत्वों ने देव स्थान को खुर्द—बुर्द किया, मुकदमा दर्ज
अतीक साबरी।
इमलीखेड़ा के गांव मोहम्मदपुर पांडा में शारतीतत्वो ने पूजा भूमिया खेड़ा देव स्थान के कुछ हिस्सों को खुर्द बुर्द कर दिया, जिससे स्थानीय लोगो में रोष उत्पन्न हो गया, सुचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहम्मदपुर पांडे के ग्राम प्रधान पवन कुमार की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वही पवन कुमार ने बताया की हम लोग भूमिया खेड़ा देव स्थान पर पूजा करते है, और शरारतीतत्व ने इसे खुर्द बुर्द कर दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।