Ratanmani Dobhal/Vikas Kumar
गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनमे गरीबो को साल में तीन सिलिंडर मुफ्त देने का ऐलान किया गया है।
प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार। 1,84,142 कार्ड धारको को मिलेगा लाभ ।
* किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
*विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी
हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा, एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत कराया जाए।
*अंत्योदय योजना के जरिए 3 फ्री सिलेंडर को मंजूरी
*गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी
*पशुपालन विभाग कृतम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 मैदान में पहाड़ में 50 दिए जाएगे
Kitano ko 20 rupee per kuntal bonus kis fatal per mileage.