अतीक साबरी:
पिरान कलियर
कलियर में एक बार फिर से अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखा फैक्टरी पर बीडीएस व कलियर थानां पुलिस ने सँयुक्त रूप से छापे मारी की, इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की है, पुलिस पटाखे फैक्टरी की जांच पड़ताल कर रही है, पिछले साल भी इस फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया था, जिसमें फैक्टरी कर्मी सहित दो लोगो की मौत व तीन कर्मचारी घायल हो गए थे, फैक्टरी में ब्लास्ट होने से जिले भर में हड़कम्प मच गया था, और इस फैक्टरी का लाइसेंस भी निरिस्त कर दिया गया था, उसके बाद फिर से यह फैक्टरी कलियर में संचालित हो रखी थी जिस पर कलियर थानां प्रभारी मनोहर लाल भंडारी व बीडीएस दस्ते के प्रभारी ललित मोहन के नेतृत में फैक्टरी पर छापा मार कार्रवाई की गई है, मौके से भारी मात्रा में पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की है, पुलिस फैक्टरी पर कार्रवाई कर रही है।
हरिद्वार कलियर: दो लोगों की मौत के बाद भी नहीं लिया सबक, अवैध पटाखा फैक्ट्री में कार्रवाई
Share News