Screenshot 20220430 151836 Google

कलियर: ग्रह क्लेश से परेशान महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत…

अतीक साबरी:
कलियर थानां क्षेत्र के गाँव हकीमपुर तुर्रा में गृह क्लेश से परेशान महिला की जहर खाने से अस्पताल में उपचार के दौरानमौत हो गई। वही महिला के परिजनों ने महिला के पति व उसके परिवार वालो पर जहर देकर महिला की हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कलियर थानां के गाँव हकीमपुर तुर्रा में गृह क्लेश से परेशान महिला बाबूती देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी आसू सैनी ने शुक्रवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे गंभीर हालत में परिजनो ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सहती देवी और आसू की शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी, इनके दो बच्चे भी है, बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात सेहती देवी ने ग्रह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है, वही मृतक महिला के परिजन महिला के पति व उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे है, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि मृतक लड़की के भाई की और से तहरीर दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुठ गई है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *