IMG 20220418 WA0033

कनखल पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोर, चोरी किए मोबाइल बरामद


विकास कुमार।
कनखल पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार​ किया है। इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
एसआई खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र हरीश चंद निवासी बैल मंडी जगजीतपुर कनखल अज्ञात चोर द्वारा वादी के कमरे से दो अद़द मोबाइल ओप्पो कंपनी का चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 133 / 22 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कराया गया। विवेचना उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार के सुपुर्द की गई घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कनखल के निर्देशन में उप निरीक्षक खेमेन्द गंगवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए अभियुक्त आजाद सलमानी पुत्र सैयाद निवासी बैल मंडी जगजीतपुर को चोरी किए हुए दोनों मोबाइल ओप्पो कंपनी के मात्र सदन पुल गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
वहीं कनखल पुलिस ने योगेश सक्सैना पुत्र चांदमल सक्सेना गणपति धाम राजा गार्डन जगजीतपुर द्वारा दिनांक 17 -4-2022 को स्कूटी सवार दो अज्ञात लड़कों द्वारा वादी की पुत्री का ट्यूशन से आते समय मोबाइल टच स्क्रीन छीन कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 135 / 22 धारा 356 .379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचक उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल द्वारा अभियुक्त वंश व पुत्र विकास निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल को महेश जी ने भी मोबाइल के खोकरा तिराहा जगजीतपुर से गिरफ्तार किया है।

Share News