उजैर ने स्कूल किया टॉप, 95 प्रतिशत अंक लाकर किया नाम रोशन…

अतीक साबरी:
पिरान कलियर। सेनमाउंट एकेडमी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल का रिजल्ट रिलीज हुआ जिसमें कक्षा पांच के छात्र उजैर कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी ने 95% अंक के साथ स्कूल टॉपर किया वही क्लास मैं टॉपर भी छात्र ही रहा है, छात्र उजैर कुरैशी ने क्लास में टॉप कर स्कूल का नाम रोशन किया।आपको बता दें की सेनमाउंट एकेडमी पब्लिक जुनियर हाई स्कूल पिरान कलियर ने अपने स्कूल के बच्चों का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमें सभी बच्चों के पेरेंट्स की मीटिंग की गई और स्कूल टॉपर वह क्लास टॉपर करने वाले बच्चों को रिजल्ट वह गिफ्ट देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।वही सेनमाउंट एकेडमी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के मैनेजर डायरेक्टर तसव्वर अली ने बताया की स्कूल मैं संस्क्रत वह उर्दू भी पढ़ाया जाएगा। स्कूल के डायरेक्टर तसव्वर अली ने बताया की बच्चों को स्कॉलरशिप सरकार द्वारा दी जा रही है जिसमें अभिभावक को ऑनलाइन स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना होगा जिसमें सरकार द्वारा स्कूल को वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा तो उसे हम वेरीफाई कर देंगे लेकिन स्कॉलरशिप के फॉर्म सभी पेरेंट्स को खुद ही भरने होंगे। वही सरकार द्वारा एक स्कीम भी चलाई जा रही है जिसमें 3 साल से लेकर 6 साल तक के बच्चे को इस स्कीम का लाभ मिलेगा जिसमें कक्षा 8 तक स्कूल की फीस वगैरह सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा जिस अभिभावक को भी इस स्कीम का लाभ लेना है वह स्वयं की ऑनलाइन फार्म भरकर स्कीम का लाभ ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया की अगला सेक्शन 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा सभी अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन समय रहते करा दे।इस मौके पर प्रबंधक प्रिंसिपल नगमा,सीनियर टीचर अजहर खान, काफिया मलिक, जैनब, नाहिद मलिक, नसरीन, स्नेहा पांडे, नजमा मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *