IMG 20220211 WA0024

चंद्रशेखर और एसपी सिंह ने दलित—मुस्लिम, पिछडों, मजदूरों से केतली पर वोट करने की अपील की

विकास कुमार।
ज्वालापुर विधानसभा से प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर के समर्थन में आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दलित—पिछडों, मजदूरों, किसानों और वंचितों से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर को वोट कर केतली चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील की। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दलित—मुस्लिमों और मजदूरों की सच्ची हितैषी पार्टी आजाद समाज पार्टी है। दबे कुचलों के हक के लिए आसपा ही लड सकती है और लड रही है। इसलिए उन्हें वोट करने की अपील की गई।
वहीं दूसरी ओर एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा में पर्यटन, लघु उद्योग को बढाने के लिए हमारे पास वृहद योजना है। इसके अलावा ज्वालापुर विधानसभा में सिडकुल की स्थापना की जाएगी। उनहोंनेक कहा कि ज्वालापुर के विकास के लिए लोगों को सही पार्टी को चुनना चाहिए और वो है आजाद समाज पार्टी। उन्होंने ज्वालापुर के मतदाताओं से केतली पर मुहर लगाकर आजाद समाज पार्टी को जीताने की अपील की।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *