स्मेक तस्करों पर कलियर एसओ का चाबुक, एक तस्कर और दबोचा,
अतीक साबरी।
कलियर थानां पुलिस नशे के लेकर काफी गम्भीर नजर आ रही है, पुलिस नशे तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर जेल भेज रही है, गुरुवार शाम भी चेकिंग के दौरान कलियर पुलिस ने एक स्मेक तस्कर को पकड़ा है, पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी नशे को लेकर काफी गम्भीर नजर आ रहे है, लगातार क्षेत्र में नशे तस्करों पर ढूंढ ढूंढ कर कार्रवाई कर रहे है,गुरुवार रात भी एसओ धँर्मेद्र राठी व इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान, कॉन्टेबल राहुल नेगी, संजय पाल के साथ कलियर धनोरी रोड स्थित बावन्दररे के पास चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया जब इसकी तलाशी ली तो इसके पास से स्मेक बरामद हुई, पुलिस आरोपित को थाने ले आई, एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम भोट्टू उर्फ मेहरबान पुत्र अनवर निवासी मुक़र्रबपुर कलियर बताया है, इसके पास से 3.60 ग्राम स्मेक बरामद हुई है, आरोपित काफी समय से स्मेक के धन्दे में लिप्त था, इसके साथियों को भी तलाश की जा रही है उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। कलियर पुलिस नशे को लेकर काफी गम्भीर नजर आ रही है, कलियर क्षेत्र से हर प्रकार के नशे को दूर करना है, एसओ धर्मेंद राठी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई नशे के विरुद्ध लगातार जारी है, क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालो को बख्शा नही जाएगा।
Share News