विकास कुमार।
मंगलवार को हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार से, आदेश चौहान ने रानीपुर से और रानी देवयानी ने खानपुर व सुरेश राठौर ने ज्वालापुर से जिला मुख्यालय पहुंचकर नामाकंन किया। इससे पहले मदन कौशिक ने हरकी पैडी पर पहुंचकर गंगा पूजन किया।
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। वहीं नामांंकन के दौरान सीएम धामी रोशनाबाद भी पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भाजपा साठ सीटें जीतने जा रही है। वहीं हरिद्वार ग्रामीण से आप के उम्मीदवार नरेश शर्मा ने भी नामांकन किया। इसके अलावा कलियर से बसपा के सुरेंद्र सैनी नामांकन करने पहुंचे थे।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Share News