कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया रोको-टोको अभियान,,,
अतीक साबरी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर कलियर थानां प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने के थानां क्षेत्र में कोरोना को लेकर क्षेत्र में रोको-टोको अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के लिए सतर्क व जागरूक करने का अभियान चलाया हैं। सोमवार को एसओ धर्मेंद्र राठी ने कोरोना गाइड लाइन का उलंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की है, सोमवार को दिन भर थानां क्षेत्र में वाहन चालकों को रोककर उन्हें मुंह पर मास्क लगाने की समझाइश दी। यह भी ताकीद किया कि आगे जो भी बिना मास्क के वाहन चलाते और घूमते पाया जाएगा उनके खिलाफ जुर्माना होगा। साथ ही थानां प्रभारी ने क्षेत्र के शादी हाल-मैरिज गार्डनों का भी निरीक्षण कर विवाह कार्यक्रम में लोगो की संख्या को कम करने की बात कही है।
कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सोमवार को दिन भर क्षेत्र के सभी चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को रोककर जिन्होंने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था, उन्हें मौके पर ही मास्क पहनने एवं भविष्य में लापरवाही नहीं करने की समझाइश दी गई। थानां क्षेत्र के लोगों को वाहन चालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय बरतने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी हिदायत दी गई, थानां प्रभारी ने कोरोना गाइड लाइन का उलंघन करने वालो पर कार्रवाई भी की है। अभियान में थाना स्टाफ शामिल रहा।