विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड ली है। रविवार को नैनीताल के एक रेजिडेंट स्कूल के 79 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि तीन टीचरों को भी कोरोना ने जकड लिया। वहीं राज्य में रविवार को 259 मामले दर्ज किए गए हैं। अब राज्य में कुल 506 एक्टिव केस हो गए हैं। रविवार को नैनीताल में 91 केस आए, जबकि पौडी गढवाल में 28, देहरादून में 77 और हरिद्वार में 15 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जो चिंता का सबब है। वहीं राज्य का सैंपल पॉजिटिवी रेट भी बढ रहा है जो दो प्रतिशत के करीब हो गया है। गौरतलब है कि पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और चुनावी रैलियों व नए साल के जश्न के चलते कोरानो के मामलों में इजाफ दर्ज किया गया है। वहीं देश में रविवार को 27553 केस आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मुंबई और बंगाल में दर्ज किए गए हैं।
उत्तराखण्ड में कोरोना ने रफ्तार पकडी, स्कूल के 79 छात्र तीन अध्यापक सहित राज्य में 259 केस आए
Share News