विकास कुमार।
नये साल के जश्न को देखते हुए जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों की पौ बारह हो गई है। इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार से पांच सेक्स वर्कर्स को हिरासत में लिया है। ये सभी आस—पास के इलाकों की रहने वाली। पुलिस के मुताबिक इनके बारे में तमाम जानकारी जुटाई जा रही है और सेक्स रैकेट के ऐंगल की भी जांच हो रही है। कहीं ये लडकियां किसी रैकेट का हिस्सा तो नहीं या फिर मजबूरी के चलते इनसे जिस्मफरोशी कराई जा रही थी।
नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि लडकियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पांच को हिरासत में लिया है। बाकी से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हरिद्वार में पहले भी कई बार सेक्स रैकेट के खुलासे हो चुके हैं जिसमें दूसरे राज्यों से लाई गई लडकियों को आजाद कराया गया या गिरफ्तार किया गया। हाल ही में देहरादून से भी चार लडकियों को आजाद कराया गया थाा जिन्हें नौकरी का झांसा देकर जिस्मफरोशी के लिए लाया गया था। इसमें हरिद्वार का एक लडका भी गिरफ्तार किया गया था।
जिस्मफरोशी: धर्मनगरी हरिद्वार से पांच सेक्स वर्कर पकड़ी, सेक्ट रैकेट ऐंगल की जांच जारी
Share News