harish rawat reached haridwar talk about his tweet

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाए जाने के सवाल पर क्या बोले हरीश रावत, देखें वीडियो

विकास कुमार।


बुधवार को हरीश रावत की नाराजगी वाले ट्वीट के बाद हरीश समर्थकों के निशाने पर आए उत्तराखण्ड प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाए जाने के सवाल पर हरीश रावत ने अप्रत्यक्ष तौर पर एक बार फिर निशाना साधा है। देहरादून से दिल्ली जाते हुए हरिद्वार रुके हरीश रावत से जब पूछा गया कि आपकी नाराजगी किससे हैं तो उन्होंने साफ कहा कि मेरा ट्वीट का एक—एक शब्द पूरी तरह साफ है और इसे पढकर सवालों का जवाब मिल जाएगा। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपकी नाराजगी के बाद देवेंद्र यादव को हटाए जाने की मांग की जा रही है तो उन्होंने कहा कि कदम—कदम बढाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा। हरिद्वार में उनका सतपाल ब्रह्मचारी के आश्रम पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह घाट पर किसान नेता और प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुष्प अर्पित कर याद किया।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *