युवक पर गोली चलाई, भैंस को लगी गोली, हड़कंप
न्यूज 129 ब्यौरों
रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भलस्वागज में देर शाम बदमाशो ने दबंगई दिखाते हुए आलम भलस्वागाज निवासी को गोली मारने की कोशिश की हमले में लड़का बाल बाल बच गया लेकिन बंदूक से निकली गोली उसके भेंसे को लग गई जिससे भेंसा गंभीर रूप से घायल हो गया, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गए, गोली मारने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए, ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और पीड़ित व्यक्ति से मामले में पूछताछ की जा रही है, साथ ही घायल भैंसे का चिकित्सक बुलाकर उपचार कराया जा रहा है। वही पुलिस घटना की जांच में जुठ गई, घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।