रेप के झूठे केस में फंसाने का प्लान बनाकर मांगी 2 लाख की फिरौती, महिला सहित 5 पकड़े
अतीक साबरी।
पुलिस ने फिरौती मांगने वाले बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने अपरहण कर बंधक बनाए गए व्यक्ति को भी शकुशल बरामद कर लिया है। वही पकड़े गए बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने महिला सहित 5 बदमाशो को जेल भेज दिया है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रभेन्द्र डोभाल ने बताया कि पीड़ित मारूफ निवासी नावला मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई अब्दुल जब्बार 16 तारीख को कलियर दरगाह पर जियारत करने के लिए आया था, उसके बाद उनके पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आती है और उनसे 2 लाख रुपये की फिरौती मांगते है और कहते है कि तुम्हारे भाई को ब्लात्कार के मुकदमे में फंसा देगे तुम 2 लाख रुपये लेकर कलियर आजाओ, पीड़ित ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी और मामले की छानबीन में जुठ गई, पुलिस ने नम्बर की काल डिटेल निकाल व लोकेशन ट्रेक कर बदमाशो को दरगाह गैब अली शाह के पीछे झाड़ियों से पकड़ लिया है,और इनके कब्जे से बंधक बनाए गए अब्दुल जब्बार को भी शकुशल बरामद कर लिया है, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है, थानां प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशो के नाम नईम, आमिर पुत्रगण नसीम निवासी बेलड़ा रुड़की, समीर पुत्र सुल्तान निवासी रुड़की, आसिफ पुत्र फरहद निवासी,महमूदपुर कलियर, महिला परवीन पत्नी अख्तर निवासी मुजफ्फरनगर मिनवाला रोड बताया है, पकड़े गए बदमाशो में समीर नाम के बदमाश पूर्व में भी मर्डर के मामले में जेल जा चुका है, अन्य बदमाशो के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।