illegal mining

भतीजा खनन के धंधे काकिंग,आखिर चचा विधायक है हमारे


हरिद्वार. जब तूती बोल रही हो तो भले कौन ऐसा शख्स होगा जो इसका फायदा नहीं उठाएगा ,फिर चाहे सिस्टम को पैरों तले कुचलना ही क्यों ना पड़े.जी हां हरिद्वार में चचा विधायक के रहमोंकरम पर खनन के धंधे का मास्टरमाइंड भतीजा पूरे जिले राज कर रहा है, आखिरकार एक नहीं बल्कि दो दो विधायक चाचाओं ने उसे खनन के धंधे की खुली कमान जो सौंप दी है .सूत्रों के मुताबिक भतीजे के इशारे पर ही स्टोन क्रेशर व्यवसायियों से लेकर अवैध खनन के धंधे में जुड़े चेहरे नाच रहे हैं .यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. पूरा मामला कुछ यू है. स्टोन क्रेशर के धंधे में अपनी बेहतर पकड़ रखने वाले भतीजे के कारनामे जगजाहिर है .बिना एनओसी के कई कई साल तक क्रेशर कैसे संचालित करना है यह भला कोई भतीजे से ही सीखे. क्रेशर ही नहीं बल्कि उसके आसपास की जमीन को कितने कितने मीटर तक खोद कर करोड़ों रुपए का खनिज निकालकर वारे न्यारे करने हैं इसका भी सारा सिस्टम भतीजा जानता है. इसलिए वह अपने विधायक चाचाओं का भी प्यारा है .पूर्व में भतीजे के खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं और स्टोन क्रेशर के धंधे के अलावा भी अवैध खनन के धंधे से निकाली गई मलाई के बूते भतीजे ने कई अन्य बड़े कारोबार भी खड़े कर लिए हैं .मौजूदा वक्त में पूरे जिले में इकलौता भतीजा ही अवैध खनन के धंधे की बागडोर संभाल रहा है .पूरा सिस्टम इस भतीजे के आगे नतमस्तक है ,जैसा भतीजा चाहेगा वैसा ही सिस्टम कर रहा है.

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *