Mahila congress

उत्तराखंड: छात्राओं से गंदी बात करने पर कॉलेज प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ऑडियो वायरल

विकास कुमार।

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जनपद के लाल कुआं क्षेत्र में एक निजी कॉलेज के प्रोफेसर पर दो छात्राओं के साथ आपत्तिजनक बातें करने और शाम में घर आने के लिए जोर डालने के मामले में पुलिस ने ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही गुस्साए छात्राओं ने कॉलेज में कॉलेज प्रोफेसर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया। वहीं पुलिस जल्द ही आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

दरसल तीन दिन पूर्व लाल बहादुर शात्री महाविद्यालय की दो छात्राओं ने असाइनमेंट जमा करने को लेकर भूगोल संकाय के प्रोफेसर जयचंद्र कुमार गौतम से फोन में वार्ता की। आरोप है कि इस दौरान प्रोफेसर ने छात्रा के साथ अश्लील बातें कर दी। शुक्रवार को प्रोफेसर व छात्रा के बीच हुई 27 मिनट की वार्ता का आडियो वायरल हो गया। आडियो वायरल होने के बाद छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख हल्दूचौड़ चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद छात्रों ने कोतवाली जाकर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल पर अश्लील वार्ता करने की धारा 354 के तहत आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *