विकास कुमार।
देहरादून के थाना पटेल नगर में रहने वाली 32 वर्षीय महिला कांस्टेबल कुमारी प्रियंका गुड़ियाल पुत्री स्वर्गीय सूरत सिंह निवासी ग्राम झिवरहेड़ी पोस्ट कारबारी, थाना पटेलनगर जो आईअरबी में बतौर कलर्क के तौर पर तैनात थी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पटेल नगर पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या के कारण तो नहीं लिखा। लेकिन सुसाइड नोट के अनुसार उसने लिखा कि वो दुनिया छोड़कर जा रही है। पुलिस परिजनों से बात कर आत्महत्या का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रियंका 2019 मैं भर्ती हुई थी और अभी अविवाहित थी।