आरोप: विधायक के इशारे पर कांग्रेस नेता के इलाके से काटे गए वोट, विधायक पक्ष ने दिया दो टूक जवाब

विकास कुमार।
कांग्रेस के नेता और जिला पंचायत हरिद्वार के पूर्व उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि सलेमपुर गांव का परिसीमन गलत तरीके से किया गया। यही नहीं यहां के मूलनिवासियों के करीब छह सौ वोट काट दिए गए। जबकि उन सभी ने बीएलओ के जरिए आवेदन किया था। यही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि दूसरे राज्यों से आकर रहने वाले लोगों के वोट बना दिए गए। उन्होंने इस पूरे मामले में अफसरों की मनमानी करने और स्थानीय विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए वोट काटने की बात कही है। राव आफाक ने इस संबंध में जिलाधिकारी, सीडीओ और अन्य अफसरों को भी अवगत कराया है। प्रेस वार्ता में एडवोकेट राव फरमान अली, राव शाहबाज अली, पूर्व प्रधान लाला सिंह, तेलूराम राव कासिफ, हारुन मंसूरी आदि उपस्थित थें

:::::::::::::::
विधायक पक्ष ने आरोपों को नकारा
वहीं विधायक पक्ष की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता महामंत्री आलोक चौहान ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि का काम वोट बनाना नहीं होता है। ये काम बीएलओ के जरिए होता है। जनप्रतिनिधि सिर्फ लोगों को वोट बनने या सुधार कराने की प्रक्रिया का सूचना उपलब्ध करा सकता है। ये सब का प्रशासनिक है। फिर भी अगर कुछ लोगों के वोट नहीं आए तो दोबारा उनको जुडवाया जा सकता है। इसके लिए उचित माध्यम से आवदेन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक रानीपुर इस तरह की बातों में यकीन नहीं रखते है। भाजपा का ध्येय सबका सााि सबका विकास है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *