Mahila congress

डीपीएस स्कूल की फीस जमा कराने जा रही महिला से लूट, भेलकर्मी की पत्नी से 20 लाख की ठगी

विकास कुमार।
​दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में अपने बच्चों की फीस जमा कराने जा रही महिला को गुरुवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोककर उनका मोबाइल लूट लिया। हालांकि, पहले चेन स्नेचिंग की सूचना मिली थी लेकिन बाद में मामला मोबाइल लूट का निकला। रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शिवालिक नगर की रहने वाली महिला अंकिता शाह ने गुरुवार की सुबह थाने पर आकर सूचना दी कि जब वह अपने बच्चों की फीस जमा कराने के लिए जा रही थी तो बीएचईएल में सेक्टर चार के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोककर मोबाइल लूट लिया। वहीं पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को धरपकड लिया, इनकी शिनाख्त आशुतोष निवासी जगजीतपुर व जय शर्मा निवासी रमाशंकर शर्मा द्वारिका विहार फुटबॉल ग्राउंड के तौर पर हुई है। वहीं तीसरा आरोपी रवि खत्री की तलाश की जा रही है।

:::::::::::::::
भेलकर्मी की पत्नी के खाते से निकाले 20 लाख
वहीं भेलकर्मी की पत्नी के खाते से 20 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। भेलकर्मी के बेटे रंजन ने अपनी मां प्रेमलता के खाते से 2018 में बीस लाख रुपए निकाल लिए गए। इसका पता उन्हें 2020 में चला। असल में पिता जयदीप की मृत्यु होने के बाद ये खाता उनकी माता प्रेमलता द्वारा ही संचालित किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और फिलहाल जांच की जा रही है।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *