विकास कुमार।
कोरोना से उत्तराखण्ड में 109 मौतें दर्ज की गई। जबकि 7749 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा केस देहरादून में 2352 दर्ज किए गए, जबकि हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886 और उधम सिंह नगर में 924 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मौतों की बात करें तो सबसे ज्यादा मौत सुशील तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में सबसे ज्यादा 15 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं हिमालयन जोली ग्रांट में 11 एम्स में सात, महंत इंद्रेश में आठ,एमएच देहरादून में छह लोगों की मौत हुई हैं।
Share News