विकास कुमार।
हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच सेक्स वर्कर को गिरफ्तार किया है। इन सभी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक से गिरफ्तार किया गया है। सभी लडकियां हरिद्वार की रहने वाली हैं और सरेराह यात्रियों और स्थानीय लोगों को लुभाने का काम करती थी। वहीं होटल धर्मशाला की भूमिकाओं के बारे में भी जांच की जा रही है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। कुछ दिन पहले भी कार्रवाई की गई थी। वहीं क्षेत्र के एक होटल में सेक्स रैकेट का भी खुलासा किया गया था। इसमें दो लडकियों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि इनके साथ रंगरेलियां बना रहे बिजनौर के एक निर्वाचित प्रतिनिधि को भी गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को चंदा पत्नी प्रकाश निवासी सब्जी मंडी ज्वालापुर, सरला पत्नी महेंद्र निवासी नेहरु कॉलोनी गुरुद्वारा ज्वालापुर हरिद्वार, सीमा पत्नी बालकराम निवासी भगत सिंह कॉलोनी कनखल, सोनिया पत्नी शिवकुमार निवासी झंडा चौक ज्वालापुर और मोनिका पत्नी रेलवे स्टेशन ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है।